बिलासपुररेलवे

महाप्रबंधक  गजानन मल्लया द्वारा रायपुर स्टेशन वैगन रिपेयर शॉप, एच एच पी लोको शेड का निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ बैठक  एवं भिलाई स्टील प्लांट का दौरा

अलोक

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गजानन मल्लया ने रायपुर स्टेशन का निरीक्षण किया । गजानन मल्लया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्य देख रहे हैं ।मंगलवार की सुबह उनका रायपुर आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को दी जा रही यात्री सुविधाओं एवं विकासात्मक कार्यो का निरीक्षण किया। जिसमें सेल्फी प्वाइंट, रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री, रिफ्रेशमेंट रूम, वेटिंग हॉल, मिस्टिंग सिस्टम, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एमएफसी, होटल ली रॉय, चाइल्ड हेल्प डेस्क, स्लो स्पीड हाई वॉल्यूम फैन, पूछताछ केंद्र, एस्केलेटर, फूट ओवर ब्रिज, गुढ़ियारी प्रवेश द्वार, फाल्स सीलिंग, बीमार व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले स्ट्रेचर आदि का निरीक्षण किया ।

रायपुर रेल मंडल के बारे में मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने महाप्रबंधक को विस्तार से बताया एवं रायपुर रेल मंडल द्वारा माल लदान एवं रनिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है एवं लदान में रायपुर रेल मंडल पूरे भारतीय रेल में आठवें स्थान पर रहा हैं | रायपुर रेल मंडल में स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से रायपुर रेल मंडल के बारे में विस्तृत जानकारी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉक्टर पीसी त्रिपाठी द्वारा दी गई महाप्रबंधक श्री विजय मल्लया ने कहा कि रायपुर रेल मंडल का कार्य बहुत ही अच्छा है अधिकारियों की टीम युवा एवं ऊर्जावान है एवं रेलवे कर्मचारीयों द्वारा अच्छे ढंग से कार्य किया जा रहा है, राज्य की राजधानी के कारण रायपुर रेल मंडल का अलग ही महत्व है सभी गतिविधियां बहुत अच्छे से की जा रही है | महाप्रबंधक महोदय ने नॉन फेयर रेवन्यू बढ़ाने एवं नये तरीके अपनाने पर जोर दिया | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्वच्छता भी बहुत अच्छी है एवं रेल राजस्व वृद्धि को बढ़ाने पर जोर दिया, बैठक के पश्चात सभी अधिकारियों से उनके विचार जाने एवं रेल परियोजनाओं को साकार रूप देने एवं सफल करने हेतु अपनाए जाने वाले सुझावों पर आवश्यक चर्चा की| वैगन रिपेयर शॉप डब्ल्यू आर एस का निरीक्षण किया। वैगन रिपेयर शॉप में मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री प्रदीप कांम्बले ने वैगन रिपेयर शॉप के बारे में फ्लो चार्ट एवं स्लाइड प्रेजेंटेशन द्वारा एवं वर्कशॉप के विभिन्न अनुभागो में वैगन की मरम्मत करने में उपयोग होने वाली मशीनों की जानकारी दी ।

रायपुर स्थित एच. एच. पी. लोको शेड का भी निरीक्षण किया एवं इलेक्ट्रिक लोको की मरम्मत होने वाली कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इसी कड़ी मे भिलाई स्टील प्लांट का भी दौरा किया ।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी, महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Breaking