बिलासपुर

पुलिस विवेचना में अपडेशन के लिए कार्यशाला का आयोजन, पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- इन दिनों पुलिस को तकनीकी स्तर पर विवेचना के स्तर को सुधारने कवायद की जा रही है इसके तहत स्थानीय पुलिस के अधिकारियों और विवेचनाकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, बिलासागुड़ी में उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ बिलासपुर आईजी प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया जिन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को दक्ष बनाने तथा पुलिस कार्यप्रणाली और विवेचना के दौरान आने वाले परेशानियों से निपटने टिप्स दिए। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपराध की विवेचना में तकनीकी साक्ष्यों के महत्व और मोबाइल फॉरेंसिक से होने वाले फायदे की जानकारी दी उन्होंने सीसीटीवी के महत्व को लेकर भी अहम जानकारियां उपस्थित विवेचना अधिकारियों को दी, मंगलवार को उक्त प्रशिक्षण का समापन किया गया जिसमें पुलिस सुधार के परिपेक्ष में सॉफ्ट स्किल विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया जहां उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू ने सॉफ्ट स्किल से पुलिस को होने वाले फायदे और आम जनता से बेहतर कम्युनिकेशन बनने की जानकारी दें वही साइबर क्राइम के विषय पर भी चर्चा की गई जहां एटीएम क्लोनिंग, सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि से संबंधित होने वाले अपराधों की विवेचना तथा सीडीआर एनालिसिस एवं यूपीआई के माध्यम से हो रहे धोखाधड़ी के संबंध में भी जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!
Breaking