
रतनपुर पुलिस को शनिवार को मिली थी अज्ञात लाश

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
रतनपुर पुलिस दुवारा आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया । लेकिन उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई । तब उसने शव को मरचुरी में भेज कर सुरक्षित रखवा दिया । वही इसकी सूचना आसपास के थानों को दी गई । तथा पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया । तब रविवार की सुबह परिजनों ने मरचुरी में पहुंचकर उसकी शिनाख्त की है । जहां पर रतनपुर पुलिस पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दी। की बात कह रही है । नगर के महामाया चौक में दोपहर 2 बजे करीब एक अज्ञात 48 वर्षीय अधेड़ की लाश लोगों ने देखकर रतनपुर पुलिस को सूचना दी थी । तब रतनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास खड़े लोगों से शिनाख्त का प्रयास कराया । लेकिन उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई । तब उसने पंचनामा ब्यान लेकर शव को मरचुरी भेज कर सुरक्षित रखवा दिया । वहीं इसकी आसपास के थानों में सूचना दिया गया । तथा पुलिस ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया । तब शनिवार को परिजनों ने मरचुरी में पहुंचकर अधेड़ मृतक की कौशल दुबे पिता स्वर्गीय सोनू प्रसाद दुबे उम्र 48 वर्ष मुंगाडीह पाली निवासी के रूप में पहचान किया । जिसके पश्चात पुलिस ने डॉक्टरों के जांच के उपरांत शव को परिजनों को सौपने की बात कह रही है । तथा मृतक की मौत की कारण अज्ञात बता रही है । वही इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है ।