
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – घर के सामने ठेला हटाने के विवाद कों लेकर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले शिकायत के 36 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार लिटिल पंजाब ढाबा के बाजू गली जसपाल सिह द्वारा वह महामाया कार वास के नाम से कार धोने का दुकान चलाता है, तथा उसके साथ उसका भाई रंजीत सिंह भोगल पिता स्व. सरजीत सिंह भोगल उम्र 45 साल रहता है, प्रार्थी घर के बगल में ही कुमारी खटीक ठेला लगाती है और कभी कभी घर के दरवाजे के पास ही अपना ठेला को लगा देती है,कुमारी खटीक के ठेला में वीरेंद्र नाम का लड़का काम करता है
,वीरेंद्र प्रार्थी के भाई रंजीत सिंह भोगल को हाथ के पास मारा था, उसके बाद दिनांक 28 अगस्त की रात वीरेंद्र प्रार्थी के भाई रंजीत सिंह भोगल को जान से मारने के लिये उस पर हमला कर दिया और अपने पास रखे चाकु से प्रार्थी के भाई रंजीत सिंह भोगल के गले के पास मारा जिससे गर्दन के पास चोट लगा और खून निकलने लगा ,रंजीत सिंह आवाज किया तो प्रार्थी और उसकी पत्नी मनप्रीत कौर पति जसपाल सिंह भोगल घर से बाहर निकले तो आरोपी वीरेंद्र वहां से भाग गया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर टिकरापारा निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।