
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के कोटा थाना के बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कछार के डीपरापारा मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब दोनों भाई एक पुराने कुएँ की सफाई कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में मातम छा गया है, परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। मिली जानकारी के अनुसार, करहीकछार निवासी दिलीप पटेल 35 वर्ष शाम लगभग 5 बजे अपने घर के पास स्थित पुराने कुएँ की सफाई करने के लिए कुएँ में उतरे थे। सफाई के दौरान अचानक उन्हें साँस लेने में तकलीफ होने लगी और वे कुएँ में ही बेहोश होकर डूबने लगे। यह देख उनके छोटे भाई दिनेश पटेल ने बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के उन्हें बचाने के लिए कुएँ में छलांग लगा दी। लेकिन कुएँ के भीतर ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैसों के कारण वे भी वहीं फँस गए और बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और बेलगहना पुलिस चौकी को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया।
साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, जहाँ दोनों भाइयों के शव को कुएँ से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी रिफर कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह कुआँ कई वर्षों से उपयोग में नहीं था और उसमें गैस भरने या ऑक्सीजन की कमी की आशंका पहले से जताई जा रही थी। दोनों भाइयों की अचानक हुई मौत से पूरे गाँव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।