
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- रतनपुर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 7 से सीमा अनिल यादव को टिकिट मिलते ही वार्ड में जीत की लहर है। इसी वार्ड से पार्षद रहे सीमा यादव के पति अनिल यादव ने बताया कि विपक्षी दलों के पास नगर निकाय चुनाव में वार्ड 7 में कहने के लिए कुछ भी नही है इसलिए वे कभी मतदाताओं के पास नही जाते थे और इस बार भी नही जा रहे है। पाँच साल मेरे द्वारा वार्ड 7 में अनेकों बड़े काम किये गए है , मेरे पिछले पाँच साल के कार्यकाल में किये गए कार्यो से वार्ड के सभी जनता को लाभ मिलने की बात उन्होंने चर्चा के दौरान कही है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी सीमा अनिल यादव ने कहा कि वार्ड 7 के मतदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है वे भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी।

हमारा मकसद सिर्फ यह है कि शासन से जो पैसे नगरीय निकायों को मिलता है उसका सदुपयोग हो इसलिए भारतीय जनता पार्टी विशेष रुचि लेकर इन चुनावों में हिस्सा ले रही है हम जनता की समस्या को खत्म करेंगे। वार्ड की सड़क, नाली, साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थल की देखरेख के साथ ही अपने प्रभाव व संपर्कों से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं वार्ड वासियोँ को मुहैया करायेगे। नगर विकास के साथ साथ वार्ड विकास का मुद्दा ही हमारा लक्ष्य है।