बिलासपुर

नाबालिग को ट्रेन में अकेला देखकर आरोपी ले गया साथ…फिर जंगल में लूट ली आबरू, रोती बिलखती नाबालिग ने पुलिस को सुनाई आपबीती

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के रतनपुर पुलिस ने एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अकेला देखकर आरोपी की नीयत बिगड़ गई और उसने जंगल में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण को अंजाम दिया है। मामले मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पोंड़ी में एक नाबालिग बच्ची डरी सहमी अकेली रो रही है, अपना नाम पता नहीं बता पा रही है, सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा ग्राम पोंड़ी जाकर नाबालिग बच्ची को थाना लाकर परिजनों के बारे में पुछताछ कर परिजनों को थाना तलब किया गया। परिजनों के थाना आने पर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ किया गया, तब नाबालिग लड़की ने आपबीती बताई कि वह दिनांक 26/12/2023 को ट्रेन से बिलासपुर चली गई थी, जो ट्रेन में ही एक आदमी इसे अकेली देखकर अपने घर ले गया और इसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाया है। नाबालिक बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्र. 853/2023 धारा 363,377 भादवि, 04 पाक्सो एक्ट का अपराध कायम किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया। जिस पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतू टीम गठित कर बल रवाना किया गया, जो ग्राम पोंड़ी -खैरा के लोगों द्वारा उक्त नाबालिग बच्ची को सुबह एक फकीर के साथ घुमते देखना बताये जिस पर उक्त फकीर का आसपास पता तलाश किये जो ग्राम बेलगहना का होना पता चला जिस पर त्वरित टीम रवाना किया गया जो आरोपी को उसके घर से कब्जे में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ किया गया। उक्त आरोपी अपना नाम मोमिंद शा उर्फ गोपाल खड़िया निवासी डिपरापारा बेलगहना का बताया तथा दिनाँक 26/12/2023 को बिलासपुर से बेलगहना आते समय ट्रेन में उक्त नाबालिग बच्ची को अकेले देखकर अपने घर बेलगहना ले जाना बताया। रात भर उसे अपने घर में परिवार के साथ रखा, दुसरे दिन भीख माँगने बच्ची को साथ लेकर ग्राम खैरा गया वहाँ से पैदल ग्राम पोंड़ी जाना तथा पास के जंगल में सुनसान जगह पाकर लड़की के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाकर लड़की को छोड़कर भाग जाना बताया। विवेचना दौरान आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्रशिक्षु. डी.एस.पी रोशन आहुजा, उपनिरी. कमलेश बंजारे, आरक्षक बसंत मानिकपुरी, रोशन पटेल, कीर्ति पैकरा का विषेश योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ...