जांजगीर चाँपा

4 दिनों से लापता 2 नाबालिग लड़को की नहर में मिली लाश…हत्या की आशंका, 3 दिनों पहले तालाब में मिली थी बाइक

रमेश राजपूत

जांजगीर चांपा – जिले के बरभाटा गांव के नहर में अलग अलग जगहों से दो नाबालिग लड़को के शव को बरामद किया गया है, जिसमे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। ग़ौरतलब है कि शिवरीनारायण थाने में 9 जनवरी को 2 नाबालिग लड़को के गुम होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई गई थी। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र से है जहाँ सलखन गांव के रहने वाले दो नाबालिग लड़के

दीपक टंडन उम्र 16 साल और राजेश यादव उम्र 15 वर्ष 7 जनवरी को दोनो दोस्त अपने दादा को लेकर गोधना में आयोजित गुरुघासी दास की जयंती में मेला देखने गए हुए थे। वही रात्रि में दीपक टंडन अपने दादा और राजेश यादव के साथ घर आए थे, लेकिन दीपक ने कहा की राजेश को घर छोड़ के आने के बाद वह सो जायेगा, ऐसा कह कर दोनों घर से निकले थे,

लेकिन दोनो घर नही पहुंचे 8 जनवरी की सुबह घर नही पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन दोनो लडको की कोई जानकारी नहीं मिलने पर 9 जनवरी को गुम होने की रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को नहर में पानी छोड़ा गया जिसमे बरभाटा नहर में शव मिलने की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी गई जिसकी पहचान दीपक टंडन उम्र 16 साल के रूप में परिजनों ने उसके बाएं पैर में लगे रॉड से की, दीपक टंडन का शव जला हुआ था और शरीर में कपड़े भी नही है। वही दूसरे लड़के राजेश यादव उम्र 15 साल का शव सलखन गांव के नहर में मिला है, जिसकी पहचान कपड़े से की गई है। दोनो की लाश सड़ी गली हुई हालत में मिली है।

4 दिनों के बाद दोनो दोस्तो की लाश मिली है। वही 8 जनवरी को नवागढ़ थाना मुड़पार गांव के तालाब में मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 EP 9320 डूबी हुई मिली थी, जिसे मनरेगा में काम करने वाले लोगो ने डायल 112 को सूचना देकर बाहर निकलवाया था। मामले में एसडीओपी यदुमणी सीदार ने कहा की दोनो नाबालिग लड़को का शव मिला है,दोनो की हत्या कर शव नहर में फेकने की आशंका जताई गई है।

जिसकी पहचान की गई है। दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। वही मौके पर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार