
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- धार्मिक नगरी रतनपुर में 9 फरवरी से 15 फरवरी तक माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला आयोजित होने वाला है । जिसकी व्यवस्था को लेकर राजस्व विभाग, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के द्वारा सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई । बैठक में कोटा एसटीएम आनन्दरूप तिवारी, पुलिस विभाग, पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे सहित विभिन्न विभाग के सभी कर्मचारी पहुंचे थे।

इस बैठक में मेले की तैयारी को लेकर सर्वप्रथम नगर के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने अपने सुझाव दिए। जिसमें मेले को व्यवस्थित रूप से संचालित करने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, माघी पूर्णिमा मेला में 7 दिनों के अंदर ढाई से तीन लाख लोग पहुंचते हैं। जिसकी प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है।

प्रतिदिन लगभग 60 हजार लोग पहुंच सकते हैं। पार्किंग की व्यवस्था, उनके आने जाने के लिए परिसर में रूट सहित अन्य सभी सुविधाओं पर व्यवस्था बनाने निर्णय लिए गए।