
काले रंग की पल्सर बाइक में बिना नंबर प्लेट वाली बाइक में यह दोनों लुटेरे दिनदहाड़े कोहराम मचाते रहे लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
पुलिस ने अभी अभी सड़क सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया लेकिन सड़क पर लोग कितने सुरक्षित है यह उस वक्त पता चल गया जब एक के बाद एक सिलसिलेवार घटनाओं में बाइकर्स गैंग ने हंगामा मचा दिया। मोबाइल आज की जरूरत बन चुकी है और हर हाथ में मोबाइल है ।जाहिर है लोग जरूरत पड़ने पर राह चलते भी मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन ऐसा करना कतई सुरक्षित नहीं रह गया है। गुरुवार को बिलासपुर में एक के बाद एक लूट की घटना ने यह साबित कर दिया कि बाइकर्स गैंग के हौसले किस कदर बुलंद है । गुरुवार दोपहर पत्रकार शिवा गोरख नेहरू चौक के पास स्थित एसबीआई बैंक के सामने अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे, उसी दौरान एक काले रंग के बिना नंबर प्लेट वाले पल्सर बाइक में दो युवक पहुंचे। पीछे वाले युवक ने सफेद शर्ट पहन रखा था और उसका चेहरा काले रंग के स्कार्फ से ढका हुआ था । पलक झपकते ही पीछे बैठे युवक ने शिवा गोरख के हाथ से मोबाइल छीना और दोनों तेज रफ्तार बाइक से रफूचक्कर हो गए। इससे पहले कि शिवा गोरख कुछ समझ पाते दोनों युवक गायब हो चुके थे। पत्रकार शिवा गोरख ने तुरंत सिविल लाइन पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। उनके साथ पीसीआर वैन, बाइकर्स लुटेरे को ढूंढने निकल पड़ी। पुलिस लुटेरों को ढूंढ ही रही थी कि तभी ईदगाह चौक फुल दुकान के पास जीडीसी कॉलेज की छात्र नेता मेघा तिवारी का भी मोबाइल लूट लिया गया। ये छात्राएं मातृ पितृ दिवस मनाने फल आदि लेकर वृद्धाश्रम जा रही थी ,लेकिन बाइकर्स गैंग का शिकार बन गई । बहादुर छात्राओं ने लुटेरों का सदर बाजार तक पीछा भी किया लेकिन इसी बीच कुछ और युवक मददगार बनकर आ गए और इन्हें भटका दिया ।छात्रा मेघा तिवारी को लगता है कि वह तीन युवक भी उन्हीं लुटेरों के साथी थे। पुलिस को जैसे ही दूसरे लूट की सूचना मिली तो उसके कान खड़े हो गए पुलिस उन्हें तलाशने के दौरान सीसीएन न्यूज़ चैनल के दफ्तर पहुंची जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइकर्स गैंग के इन दो सदस्यों की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी। लूट की शिकार छात्राओं ने उन्हें देखते ही पहचान लिया । पुलिस, मोबाइल छीन रहे युवकों को तलाश पाती कि इसी बीच इन लूटेरो ने कोतवाली थाने के पास एक और छात्रा को अपना शिकार बनाया। स्कूल से फीस पटा कर लौट रही छात्रा मुस्कान केसरवानी का भी मोबाइल यही दोनों लुटेरे बिल्कुल उसी अंदाज में लूट कर फरार हो गए। काले रंग की पल्सर और उस पर सवार दोनों युवक दहशत का दूसरा नाम बन कर शहर के इस छोर से उस छोर तक मंडराते रहे लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई। काले रंग की पल्सर बाइक में बिना नंबर प्लेट वाली बाइक में यह दोनों लुटेरे दिनदहाड़े कोहराम मचाते रहे लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई। अगर लोग भी हिम्मत दिखाते तो आसानी से इन्हें दबोचा जा सकता था, लेकिन यह साहस किसी ने नहीं दिखाई। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज के रूप में अहम सुराग लग चुके हैं, इसलिए पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरे उनके कब्जे में होंगे, वहीं पुलिस ने सभी छात्राओं और आम लोगों को भी सावधान किया है कि वे सड़क में चलते हुए या फिर खड़े होकर मोबाइल पर बात ना करें क्योंकि इससे लुटेरों को आसान मौका मिल जाता है।