
उदय सिंह
बिलासपुर- जिले के पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रैलहा में सुबह 7 बजे किसी बात को लेकर पति लक्ष्य कोशले का पत्नी आराधना बाई से विवाद होने लगा, इतने में आक्रोश में आकर पति ने पास में पड़े खलबट्टे से पत्नी के सिर एवं चेहरे में प्राण घातक हमला कर दिया,
जिससे कुछ ही देर में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई पत्नी की मौत होने का अहसास जैसे ही पति को हुआ तो उसने भी आत्महत्या करने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में सिम्स रिफर किया गया है,
इधर पचपेड़ी पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु मस्तूरी रिफर कर मामले की जांच में जुट गई है।