
विपरीत परिस्थितियों से निपटने की प्रेरणा देते हुए रक्षा टीम महिला हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया गया
बिलासपुर मोहम्मद नासिर
महिलाओं, युवतियों ,खासकर छात्राओं के साथ घर से बाहर छेड़खानी और अन्य अपराध अक्सर घटते है ।हमेशा ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में छात्राएं घबरा जाती है और इन हरकतों का प्रतिवाद नहीं करती। जिस वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते हैं ।इन्हीं गतिविधियों को रोकने के लिए रक्षा टीम का गठन किया गया है। पिछले दिनों पुलिस कप्तान ने रक्षा टीम का पुनर्गठन करते हुए उन्हें हिदायत दी थी कि टीम के सदस्य लगातार छात्राओं के बीच जाए और उन्हें आश्वस्त करें कि किसी भी मुसीबत के दौरान वह बेझिझक रक्षा टीम को फोन करें ।इसके लिए हेल्पलाइन नंबर के साथ रक्षा टीम के सदस्यों को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने कहा गया था। उसी का पालन करते हुए मंगलवार को रेलवे क्षेत्र के के उड़िया स्कूल ,आंध्र स्कूल की करीब 200 छात्राएं तोरवा थाने पहुंची जिन्हें विपरीत परिस्थितियों से निपटने की प्रेरणा देते हुए रक्षा टीम महिला हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया गया और कहां गया कि उनके आसपास किसी भी अपराध के घटने पर वो हेल्पलाइन नंबर पर सूचित जरूर करें।