रायपुर

कोरोना अपडेट:- देर रात फिर बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े, 249 के बाद 95 नए मामले 24 घंटे में 344 पॉजिटिव मरीजों की पहचान, न्यायधानी में भी मिले 22 मरीज

भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर– प्रदेश में देर रात फिर नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है, जिसमें 249 के बाद 95 मरीजों की पहचान की गई है, इसके साथ ही आज कुल 344 मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। देर रात मिले रिपोर्ट में दुर्ग से 46, राजनांदगांव 14, रायपुर और कोरबा से 11-11, बिलासपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलरामपुर से 2 मरीज शामिल है।

न्यायधानी में कोरोना का बढ़ता दायरा…

कोरोना महामारी अब राजधानी के बाद न्यायधानी में भी भारी पड़ने लगी है। क्योंकि कोरोना का खतरा शहर के रिहायशी इलाकों के अलावा हजारों के संख्या में मौजूद कैदियो के बीच पहुँच चुका है। जहाँ से शनिवार को केंद्रीय जेल में फिर कोरोना की वापसी हुई है। जहां के पांच जेलकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनकी उम्र 42,27,47,46 और 39 साल बताई जा रही है। यह भी पूर्व में पॉजिटिव मिले बंदी के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए है। आपको बता दे शनिवार को जिले में 22 नए पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है। जिसमे 6 फीमेल और 16 मेल शामिल है। पॉजिटिव आए सभी मरीजो में से केवल चार मरीजो की ट्रैवल हिस्ट्री है। बाकि सभी संक्रमित मरीजो के संपर्क में ही आकर कोरोना संक्रमित हुए है। इन में सर्वाधिक मरीजो की संख्या बिलासपुर शहर है। जहाँ 13 मरीज मिले है इनमें जिला अस्पताल की सिविल सर्जन के 34 वर्षीय पुत्र भी संक्रमित पाया गया है। जो पूर्व में अपने छोटे भाई के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है। इसके अलावा किर्गिस्तान से लौटे तीन छात्र भी कोरोना के चपेट में आए है। जिसमें दो 22 वर्षीय युवक और एक 22 वर्षीय युवती शामिल है। सभी दिगर देश से लौट कर तोरवा के एक निजी होस्टल में क्वॉरेंटाइन थे। जहाँ संदेह के आधार पर उनकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी। नेहरू चौक निवासी 28 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। जो हालहि में बंगुलरू से लौटे था। साथ ही जबड़ापारा से 21 वर्षीय युवक और 14 वर्षीय बालिका भी पॉजिटिव आई है। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला 8 वर्षीय बालक भी कोरोना संक्रमित मिला है। इधर बिल्हा ब्लॉक से पांच पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमे बिल्हा निवासी 15 वर्षीय बच्ची,वार्ड नं 1 श्यामविहार कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक, वार्ड नं 8 से 36 वर्षीय महिला ,वार्ड नं 9 से 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ मटियारी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वही मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पेंड्री निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति,कुटेला निवासी 32 वर्षीय महिला के साथ किरारी गांव के एक ही परिवार से 9 वर्षीय बच्ची और 14 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या 521 पहुंच चुकी है। जिनमे अब भी 119 एक्टिव मरीज जिले में है। जिनका इलाज रायपुर और बिलासपुर के कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

जिले में चार दर्जन से अधिक मरीजो के डिस्चार्ज से मिली आंशिक राहत..

काफी दिनों के बाद न्यायधानी में कोरोना संक्रमित मरीजो की बड़ी संख्या में डिस्चार्ज किया गया है। जहाँ 10 या 12 नही बल्कि एक साथ 59 मरीज अलग कोविड हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसमे सबसे अधिक मरीज रेल्वे कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए है। जहाँ 46 मरीजो का डिस्चार्ज हुआ है। इसी तरहा बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल से 10 और रायपुर से 3 कोरोना संक्रमित मरीजो को स्वस्थ होने उपरांत छुट्टी दी गई है। जिनके साथ अब जिले के कुल 399 मरीज कोरोना की जंग जीत कर घर लौट चुके है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...