
डेस्क
हर हाथ में मौजूद स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की ताकत के जितने फायदे हैं, नुकसान भी उस से कम नहीं है । बंदर के हाथ में उस्तरा की तर्ज पर इसका खूब दुरुपयोग भी हो रहा है। अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका संक्रमण फैलने लगा है। खासकर स्त्री पुरुष संबंध में इसका जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है और कई बार नासमझी की वजह से भविष्य में मुसीबत को खुद आमंत्रित किया जा रहा है। हिर्री थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का प्रेम संबंध सरकंडा के बहतराई में रहने वाले हिमांशु साहू से हो गई थी। दोनों के बीच बेहद निजी पलों की तस्वीर हिमांशु ने मोबाइल पर बना ली थी। कुछ समय बाद जब हिमांशु का अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप हो गया उसने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए खतरनाक कदम उठाया। अपने घरकेना निवासी दोस्त विकास कौशल की मदद से उसने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो सोशल साइट में डाल दिया ।दोनों ने युवती का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया ।जिसकी शिकायत पीड़िता ने 16 मार्च 2019 को की थी। इस घटना के 5 महीने बाद अब जाकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है ।
इसी से मिलती-जुलती घटना पेंड्रा से भी सामने आई है। पेंड्रा थाना क्षेत्र के बह्मनी की रहने वाली एक विवाहिता महिला को पनकोटा में रहने वाले खेलन सिंह ने पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर मोबाइल में अपने साथ उसकी अश्लील तस्वीरें कैद कर ली।जब महिला ने आगे संबंध रखने से इंकार कर दिया तो बदले की भावना से खेलन सिंह ने वही तस्वीरें महिला के पति को भेज दी और बदनाम करने की धमकी के साथ ब्लैकमेल करने लगा। परेशान पति पत्नी ने खेलन सिंह के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने खेलन सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। इन दोनों घटनाओं से साफ पता चलता है कि मोबाइल फोन की वजह से ग्रामीण इलाकों में भी किस तरह नए प्रकार का अपराध पनपने लगा है।