महासमुंद

30 लाख की अवैध शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में पशु आहार के साथ छिपाकर कर रहे थे तस्करी… अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई

रमेश राजपूत

महासमुंद– जिले की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने एक ट्रक सहित 30 लाख रुपए के कीमती शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा है, आरोपी मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर जिले में खपाने वाले थे, जो इससे पहले जिले की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिली कि अन्य प्रांत से अवैध शराब को महासमुंद में लाकर खपाया जाने वाला है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना प्रभारी तुमगांव को अवैध शराब एवं तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। सायबर सेल की टीम जिलें के संदेही शराब तस्करों के गतिविधियों पर विगत दिनों से नजर रखकर मुखबीर के माध्यम से सूचना एकत्रित कर रही थी कि सूचना मिली कि मध्य प्रदेश निर्मित भारी मात्रा में शराब रात्रि में महासमुंद आने वाला है। सायबर सेल की टीम सरायपाली से महासमुंद एवं महासमुंद से कोमाखान तक के संभावित जगहो पर बल तैनात कर दो-तीन दिनों से लगातार दिन व रात में अवैध शराब तस्करी की पता तलाश करने में लगी हुुुई थी। अंततः सायबर सेल की टीम को राजस्थान पासिंग एक ट्रक  महासमुंद में इंटर करते दिखाई दिया।टीम को संदेह हुआ और बिना समय व्यतीत किये उनका पीछा कराना प्रारंभ किया गया। ट्रक तुमगांव की ओर जा रही थी। टीम उनका पीछा करते गयी, ट्रक को आगे जाकर एनएच 53 शेरे पंजाब ढ़ाबा के पास रोका गया। वाहन को रोककर चेक करने पर ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिन्होने अपना नाम देवी सिंग राजपूत पिता रूप सिंग राजपूत उम्र 48 वर्ष सा. गांव कुडा पो. राम नाथद्वारा जिला राजसमन्व (राजस्थान) और मोहन लाल पिता जैना जो उम्र 60 वर्ष सा. ग्रांम एरिया पो. बरखेड़ा गांगासा तह. गरो एरिया जिला मंदसौर मध्य प्रदेश बताया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक के आगे पीछे सफेद बोरी में चुन्नी खल्ली एवं बीच में कार्टून भरा दिखा मिला। ट्रक को बारिकी से चेक करने पर 399 पेटी मशाला, 50 पेटी देशी प्लेन, 47 पेटी लंदन प्राइड, 08 पेटी ऑफिसर च्वाईस कुल 504 पेटी अवैध शराब मध्य प्रदेश निर्मित कीमती 30,00,000 मिला, पुलिस ने शराब सहित ट्रक कीमती 20 लाख रुपए को जब्त कर लिया है, वही उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश से महासमुंद जिलें के बसना, सरायपाली क्षेत्र में खपाने हेतु लाया जाना बताया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिले में अवैध शराब तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना तुमगांव प्रभारी केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. रवि यादव, अजय जांगडे, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, शैलेन्द्र ठाकुर, संदीप भोई, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय द्वारा की गई है। 

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,