बिलासपुर

सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला…कई बेरोजगार बने शिकार, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत,आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन पुलिस ने जावेद खान उर्फ राजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोप है।नेहरू नगर निवासी दीपक राजपूत 29 वर्ष ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई कि जावेद खान निवासी तितली चौक, रेलवे हाउस, तारबहार ने मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठी है। दीपक के अनुसार, वह 2021-22 में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी मुलाकात जावेद से हुई। जावेद ने खुद को खेल विभाग, रायपुर मंत्रालय का कर्मचारी बताया और दावा किया कि वह अब तक कई लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है। आरोपी ने दीपक समेत कई युवाओं को भरोसे में लेकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों में अनिश राजपूत, दीपक सूरज राजपूत, प्रताप राजपूत, जगमीत सिंह खालसा, हर्षवर्धन ठाकुर, शिल्पा ठाकुर, अविनाश साहू, श्यामू कश्यप सहित अन्य लोग शामिल हैं। जावेद ने इनसे विभिन्न विभागों में नौकरी लगाने का वादा कर अलग-अलग रकम ली और बदले में चेक दिए।
शिकायत में बताया गया कि दीपक राजपूत ने दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच आरोपी को 5 लाख रुपये नगद दिए। इसी तरह, अनिश राजपूत से 8 लाख, जगमीत सिंह खालसा से 6.5 लाख, श्यामू कश्यप से 4.5 लाख, सूरज राजपूत से 5 लाख, शिल्पा ठाकुर से 4 लाख, हर्ष ठाकुर से 4 लाख, लक्ष्मी शुक्ला और सची शुक्ला से 14 लाख, मुकेश श्रीवास से 80 हजार रुपये लिए गए।इसके अलावा, आरोपी ने अन्य जिलों बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार आदि के युवाओं से भी ठगी की। सभी पीड़ितों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो और कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जावेद खान के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,