
रमेश राजपूत

बिलासपुर – मंगला चौक स्थित मूंदड़ा हॉस्पिटल के पास भीषण सड़क हादसे में गुपचुप चाट का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर में रहने वाला गजानंद केसरवानी चाट गुपचुप का ठेला लगाता है जो सामान बेचकर करीब 10 बजे अपने घर लौट रहा था,

इसी बीच मंगला चौक के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित माज़दा क्रमांक CG 10 C 9816 के वाहन चालक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे गजानन को गंभीर चोट आई है। वही इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और आनन-फानन में घायल व्यक्ति को मंगला चौक स्थित वंदना हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।

इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।