
भुवनेश्वर बंजारे
महासमुंद-वैसे तो रेलवे स्टेशन में सिर्फ यात्री ही नज़र आते है पर आज सुबह अरंड रेलवे स्टेशन में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ सकते है। आपको बता दें आज अरंड रेलवे स्टेशन में एक दंतैल हाँथी पहुंच गया और प्लेटफार्म से पटरी पार करते हुए हाँथी दूसरे प्लेटफार्म की ओर चला गया, हाँथी को आता देख यहाँ मौजूद लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। अगर हाँथी की नज़र वीडियो बनाने के ऊपर पड़ जाती तो जनाब आफत में पड़ सकते थे,पर जिसने भी ये वीडियो बनाया है उसकी बहादुरी की दाद देनी पड़ेगी। कोरोना के चलते ट्रेन का परिचालन लगभग बंद है। जिससे महासमुंद के अरंड रेलवे स्टेशन में भीड़ नही थी,जिससे कोई अप्रिय घटना नही हुई। अगर हमेशा की तरह यहां लोग मौजूद होती तो दंतैल हाँथी किसी न किसी को मौत के घाट उतार सकता था।बहरहाल दंतैल हाँथी का ये वीडियो सोशल खूब वायलार हो रहा है।
