
जुगनू तंबोली

रतनपुर– खूंटाघाट रेस्ट हाउस के नीचे से विद्युत विभाग की 11 केवी की लाइन गुजरी है, जहाँ आज सुबह करंट प्रवाहित तार अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में वहां चारे के लिए भटक रहे चार मवेशी आ गए, करंट की चपेट में आते ही तीनो मवेशियों के शरीर मे आग लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि की बेजुबान जानवरों की इस दुर्घटना में मौत हो गई लेकिन करंट के चपेट में किसी इंसान के नही आने से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि उक्त 11 केवी लाइन पुरानी है, लिहाज़ा इसी वजह से लाइन टूटकर नीचे गिर गई होगी, घटना के बाद मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुँचकर लाइन सुधारने में जुट गए है।