
जुगनू तंबोली

रतनपुर– थाना क्षेत्र के घासीपुर में देर शाम एक तेज रफ्तार कार चालक ने ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सड़क पर पैदल चल रहे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम घासीपुर निवासी भागवत प्रसाद मरावी पिता बौना राम मरावी उम्र 45 वर्ष सड़क किनारे पैदल चल रहा था, जिसे कार क्रमांक सीजी 15 सी एल 5583 के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। जिससे गंभीर चोंटे लगने की वजह से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, वही भागने की कोशिश में लगे कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया वही कार चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।