मस्तूरी

मस्तूरी: हाइवा चालक से मारपीट कर लूट को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार… बाइक नंबर से आरोपियों तक पहुँची पुलिस,

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र में 3 अज्ञात बाइक सवारों ने हाइवा के सामने गाड़ी अड़ाकर मारपीट और तोड़फोड़ कर ड्राइवर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में प्रार्थी ने आरोपियों के बाइक नंबर की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग़ौरतलब है कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई निवासी बजरंग सिंह ठाकुर मां शारदा उद्योग क्रेसर माइंस की गाड़ी में ड्राइवरी का काम करता है जो बुधवार रात 9 बजे के आसपास जांजगीर जिले के KSK पॉवर प्लांट से राखड लोड कर मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा कर्रा राखड़ को खाली करने जा रहा था जो कर्रा मोड के पास पहुंचा ही था तभी बाइक क्र. CG 10 AQ 1154 में सवार 3 अज्ञात लोग हाइवा के सामने अपनी बाइक को अड़ा हाइवा को रोक दिए और ड्राइवर से गाली गलौच करते हुए हाथ में रखे पत्थर से हाइवा के सामने वाला शीशे को मारकर तोड़ने लगे जिसको ड्राइवर ने मना किया जिसके बाद अज्ञात तीनों गाड़ी के केबिन में चढ़कर बगल वाला शीशा को भी तोड़फोड़ करने लगे और ड्राइवर से मारपीट करने लगे मारपीट करने के बाद तीनो बदमाशों ने ड्राइवर के जेब में रखे नगदी रकम 2 हजार रुपयों सहित गाड़ी में रखे जैक रॉड,छोटा वाला व्हील पाना एवं गाड़ी की चाबी छीनकर मौके से दर्रीघाट की ओर भाग निकले

जिसके बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना अपने मालिक के साथ डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात बाइक सवारों की पता तलाश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर तलाश शुरू की जिसमें पता चला कि बाइक रामलाल यादव की है जिसके साथ तिलकराम यादव ग्राम पांडेपुर थाना सीपत और उषा कुमार यादव ग्राम कंचनपुर थाना पथरिया थे, जिन्होंने ने घटना को अंजाम दिया है। तीनों निजी काम से जयरामनगर आये थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों से लूट की राशि 2000 रुपए, व्हील पाना, जैक राड बरामद किया गया है। तीनों के खिलाफ धारा 296, 304 (4) बी एन एस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सईद अख्तर के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक संजय यादव एवं आरक्षक देव जायसवाल का योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...