महासमुंद

यू ट्यूब से नकली नोट बनाने का सीखा तरीका, फिर घर मे छापने लगे नोट….नोट खपाने की फिराक में चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 लाख से अधिक के नकली नोट जब्त

रमेश राजपूत

महासमुंद – जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किए जाने व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास किए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों तथा जिला सायबर सेल महासमुन्द को नकली नोट छापने,खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिला सायबर सेल महासमुन्द द्वारा मुखबीर व गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने/खपाने वालो गिरोह की तलाश की जा रही थी कि 26 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि NH-53 गढबेडा चौक पिथौरा के पास कुछ संदिग्ध अवस्था में लोग घुम रहे है।

जिनके पास बहुत सारे पैसे है और वे लोग बड़ी नोट को छोटी नोट में बदलने का प्रयास तथा छोटे व भीड़ भाड़ वाले दुकान में जाकर नकली नोट से समान की खरीदी कर रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम तथा थाना पिथौरा की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया उक्त टीम मौके पर पहुँचकर संदिग्ध लोगो की तलाश में जुट गई, जहाॅ संदिग्ध लोग अलग-अलग घुमकर नकली नोट को खपा रहे थें। NH-53 गढबेडा चौक पिथौरा के आगे रायपुर रोड पर प्रेम लाल सिन्हा के पान दुकान के पास मोटर सायकल बिना नंबर वाली बजाज प्लेटिना में 03 व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम तेजेश्वर दास मानिकपुरी पिता संतशरण मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी जरौद कलाई थाना आरंग जिला रायपुर,  योगेन्द्र दास मानिकपुरी पिता गोपूदास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी जरौद और अविनाश फुले पिता स्व. सुभाष फुले उम्र 23 वर्ष निवासी आदर्श काॅलोनी WRS रायपुर का रहने वाले बताया। जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाने के लिए छोटे-बडे दुकान में जाकर कम मात्रा में समान खरीद कर नकली नोट को खपाना बातये। आरोपी तेजेश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि सोशल वीडियों प्लेटफाॅर्म यू ट्यूब पर मैने सिखा कि बिना कम्प्यूटर के नोट कैसे छापा जाये। जो इस विधि में मै सफल रहा और अपने घर में HP कंपनी का कलर प्रिंटर व बाॅन्ड पेपर लाकर 2000 रू., 500 रू. 200 रू., 100 रू., 20 रू. के नकली नोट छापना शुरू किया। तीनों आरोपियों से कुल 4,32,860/- रूपये के नकली नोट, एक एच.पी. कंपनी का कलर प्रिटंर, कैची, बाॅन्ड पेपर, हरा टेप, स्कैच कलर पेन, प्रिंटर इंक, 03 नग मोबाईल, बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना पिथौरा में धारा 489(A)(B)(C)(D), 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...