
जुगनू तंबोली

रतनपुर – छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राम्हण सभा द्वारा नंदकुमार बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ब्राम्हण सभा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि विप्र समाज अपनी पीड़ा की अभिव्यक्ति कर रहा है समय समय पर पूर्व में भी छ.ग. राज्य में कांग्रेस सरकार गठन होने के बाद से ही मुख्यमंत्री के पिता ब्राह्मण समुदाय को लेकर अपनी प्रतिशोध की भावना को अपनी निकृष्ठ शब्दावलियों से सार्वजनिक अभिव्यक्त करते रहे हैं जो कि भादवि की धारा 153 ( क ) का सीधा उल्लंयन है ( विभिन्न समुदायों के मध्य शत्रुता का संप्रवर्तन एवं सौहार्द पर प्रतिकुल प्रभाव डालने वाले कार्य) पूर्व में भी कई विप्र संगठनों के द्वारा उनके वैमनस्यतापूर्ण वक्तव्यों पर कार्यवाही एवं एफ.आई.आर. की मांग हुई है परंतु उन्हें निराश होना पड़ा है ज्ञात रहे इनके द्वारा ये कृत्य प्रादेशिक एवं अंतर्राज्यीय स्तर पर भी हो रहे हैं जो समस्त विप्र समाज के लिये अपमानजनक है। अत : विप्र समाज की गरिमा को ध्यान में रखते हुये उनके विरुध्द सख्त कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
