अवर्गीकृत

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में वृहद वृक्षारोपण, मुख्य न्यायाधीश ने कहा पौधारोपण से अधिक जरूरी उनकी सुरक्षा

डेस्क

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर.पी.रामचन्द्र मेनन ने विभागीय अधिकारियों और आम लोगों का आव्हान कर कहा कि वे कम से कम एक पौधे का रोपण कर उसका संरक्षण और संवर्धन करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा किपौधारोपण से ज्यादा महत्वपूर्ण काम उसकी सुरक्षा है।

वे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भवन प्रांगण में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोेधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आने के पूर्व उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ राज्य का पौधारोपण और हरियाली इसकी विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की पुष्टि तब हुई, जब वे रायपुर प्रवास पर थे और नया रायपुर में इसका अवलोकन किया।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों तथा आम जनता का आव्हान कर कहा कि वे पर्यावरण की सुरक्षा और अपनी सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने एक-एक पौधे का संरक्षण और संवर्धन करना सुनिश्चित करें।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री पी.सेम कोसी, श्री प्रशांत कुमार मिश्रा, श्री मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया और पर्यावरण की सुरक्षा तथा स्वस्थ्य मानव जीवन के लिये वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा का आव्हान किया।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री पी.आर.रामचन्द्र मेनन, न्यायाधीश जस्टिस श्री प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायाधीश जस्टिस श्री मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, न्यायाधीश जस्टिस श्री गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश जस्टिस श्री संजय के. अग्रवाल, न्यायाधीश जस्टिस श्री पी.सेम कोसी, न्यायाधीश जस्टिस श्री संजय एस.अग्रवाल, न्यायाधीश जस्टिस श्री आर.सी.एस.सामंत, न्यायाधीश जस्टिस श्री शरद कुमार गुप्ता, न्यायाधीश जस्टिस श्री राम प्रसन्न शर्मा, न्यायाधीश जस्टिस श्री अरविंद सिंह चंदेल, न्यायाधीश जस्टिस श्री पार्थ प्रीतम साहू, न्यायाधीश जस्टिस श्री गौतम चैरड़िया, न्यायाधीश जस्टिस श्री विमला सिंह कपूर, न्यायाधीश जस्टिस श्री रजनी दुबे, कलेक्टर डाॅ.संजय के.अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल और मुख्य वन संरक्षक श्री एस.एल.रात्रे ने वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर श्री नीलम चन्द सांकला रजिस्ट्रार जनरल, श्री दीपक कुमार तिवारी रजिस्ट्रार विजिलेंस, श्री संजय कुमार जायसवाल रजिस्ट्रार (आईएण्डई), श्री अरविंद कुमार वर्मा रजिस्ट्रार ज्युडिशियल, श्री संतोष शर्मा रजिस्ट्रार (एसएण्डए सेल), श्री संतोष कुमार तिवारी एडिशनल रजिस्ट्रार (जे), श्री पंकज शर्मा एडिशनल रजिस्ट्रार (डी.ई.एण्ड ई), श्री शहबुद्दीन कुरैशी ओएसडी/सीपीसी, श्री बी.पी.एस.त्यागी सेक्रेटरी एचसीएलएससी, श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव एडिशनल रजिस्ट्रार (एडएमएन), महाधिवक्ता कार्यालय के अधिवक्तागण, स्टेट बाॅर काउंसिल के पदाधिकारी तथा राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...