
जुगनू तंबोली

रतनपुर – जिला प्रशासन के निर्देश पर सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा जन स्वास्थ्य सेवा के लिए छ ग शासन के सहयोग से महामाया कोविड केयर सेंटर लखनी मंदिर परिसर रतनपुर में तैयार किया गया है,

जहाँ 30 बिस्तर ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है, वही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी यहां उपलब्ध रहेंगे जो मरीज़ो का उपचार करेंगे।

गुरुवार को ट्रस्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन के प्रयासों से यह कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया। जहाँ जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने विधिवत इसकी शुरुआत करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए इसे प्रारम्भ कर दिया इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी यहाँ उपस्थित रहे।
इनका रहा विशेष योगदान…

महामाया कोविड केयर सेंटर की शुरुआत से ही क्षेत्रवासियों ने अपनी ओर से सहयोग देना शुरू कर दिया है, जिनमें प्रमुख रूप से रतनपुर निवासी ललित अग्रवाल ने 100000 रुपए, किराना व्यापारी संघ के तरफ से 10 नग जम्बो आक्सीजन सिलेंडर करीब 2 लाख,सुभाष अग्रवाल 1 नग वाशिंग मशीन, रूद्र गुप्ता एक नग रेफ्रिजरेटर, दिलीप गुप्ता गीजर ,दीपक दुबे एक स्कॉर्पियो एक मारुति वैन ,अशोक शर्मा साउंड बॉक्स , जागेश्वर अवस्थी VIV मशीन, दिव्य कांत महन्त सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में डॉक्टर स्टाफ के रहने और खाने की व्यवस्था , पार्षद रामगोपाल कहरा, संजय कोसले ,अनुराग मरावी , कुशाल चंद्र , हकीम मोहम्मद , पार्षद निधि से सभी ने 100000 रुपए, अरुण चौहान 21000 रुपए, अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने परिषद की तरफ से एंबुलेंस , स्वर्गीय बाला साव गुप्ता की स्मृति में कीर्ति गुप्ता द्वारा एक फ्रिज सेवा में प्रदान किया गया है। वहीअनुविभाग कोटा अंतर्गत रतनपुर में महामाया कोविड केयर सेंटर रतनपुर जो की प्रशासन,सिद्ध शक्ति पीठ श्री महामाया मंदिर ट्रस्ट तथा जन सहयोग से एवं कोटा में प्रशासन एवं जनसहयोग से कोविड केयर सेंटर संचालित की जा रही है , अतः जो भी कोविड केयर सेंटर में सहयोग करना चाहते है। निम्नलिखित खाता क्रमांक में चेक या online money transfer के माध्यम से कर सकते है :-
1. तहसीलदार रतनपुर बैंक खाता क्रमांक 40172341424 ifsc code SBIN0012124 2. तहसीलदार कोटा बैंक खाता क्रमांक 40175979462ifsc code SBIN0010834