जांजगीर चाँपा

सर्व सुविधायुक्त मकान बनाकर देने का वादा कर लाखों की धोखाधड़ी.. फरार आरोपी गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर – सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी में मकान बनाकर देने का वाद कर कृषि भूमि की रजिस्ट्री करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे धोखाधड़ी से मिले पैसे से खरीदे गए कार को जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुनुन्द रोड कालोनी निवासी अनिलदास महंत ने पूर्व में जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुनूंद निवासी जगदीश कश्यप सहित सुरेश महंत और अन्य आरोपियों द्वारा शुभकामना सिटी कॉलोनी के भीतर जमीन दिखा कर उसमें 1 बीएचके का घर बनाने का सौदा प्रार्थी के साथ 9 लाख रुपए में 30 जून 2022 को हुआ था जिस पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को फाइनेंस के लिए बिलासपुर के आई.सी.आई.सी. आई. बैंक वाले से संपर्क कराया और 2,74,000/- खाता में जमा कराया था। इधर आरोपियों द्वारा जमीन का कागजात को लेकर बैंक में जमा कर प्रार्थी के नाम से स्वीकृत लोन की राशि 6,10,000 को बैंक के अधिकारी से मिली भगत कर हजम कर लिया था। जब प्रार्थी ने पटवारी से जमीन की जांच कराई तब उन्हें पता चला की रजिस्ट्री की हुई भूमि कॉलोनी नही बल्कि कॉलोनी के पीछे स्थित खेत में है। जिसपर प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वही मामले में जांजगीर पुलिस ने जगदीश कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जिसके कब्जे से धोखाधड़ी से मिले पैसे से खरीदे गए कार को जब्त कर लिया गया है। वही मामले में पुलिस ने पूर्व में ही दो आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर सउनि रामप्रसाद बघेल, आर. शिवराय सागर, आशुतोष कर्स थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार