
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी जिस पर दिनांक 17.02.2021 को थाना प्रभारी , प्रवीण राजपूत के निर्देशन पर स्टाप प्रधान आरक्षक सहेत्तर कुर्रे आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे , पुरेन्द्र सिंह के साथ टीम गठित कर ग्राम गोडाडीह में रेड कार्यवाही किया गया ।
ग्राम गोडाडीह में आरोपी बसंत जांगडे पिता धनीराम जांगडे उम्र 32 साल अपने घर में 32 नग प्लास्टिक पन्नी में बंधा हुआ हाथ भट्ठी का बना अवैध महुआ शराब कुल 6.4 लीटर बिक्री करने के ईरादा से रखा मिला जिसे जप्त कर किया गया है और आरोपी बसंत जांगडे के विरूद्ध थाना पचपेडी में अपराध क्रमांक 36/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।