
जुगनू तंबोली

रतनपुर– जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे है, जिसमें पढ़े लिखे लोगों से लेकर डॉक्टर तक इन शातिर ठगों के झांसे में आकर आसानी से हजारों गँवा चुके है। शातिर ठग ओएलएक्स, फेसबुक में गाड़ी बेचने का विज्ञापन डालते है और गाड़ी खरीदने के चक्कर में ठगों के शिकार बन रहे है। हाल ही में 8 मामले 10 दिनों के भीतर सामने आ चुके है, जिनमें ठगों ने फ़ोन कॉल के माध्यम झांसे में लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। लगातार ऐसे फ्रॉड के मामले सामने आने के बावजूद लोग सतर्क नही हो रहे है और आसानी से पैसों का ट्रांसफर ठगों के एकाउंट में कर दे रहे है। एक बार फिर एक ऐसे ही मामले में ठगों ने प्रशिक्षु पटवारी को अपना शिकार बनाया है और उससे 77500 रुपए की ठगी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानिबछाली निवासी भारत सिंहराज पिता दसरू सिंहराज प्रशिक्षु पटवारी है, जिसनें दोस्त के माध्यम फेसबुक में सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के लिए डाले गए विज्ञापन पर दिए फ़ोन नंबर पर संपर्क किया, और बात कर 22000 रुपए में खरीदने सौदा तय किया। पीड़ित ने उक्त फोन नंबर धारक के कहने पर पर पहले पेटीएम के माध्यम 6000 रुपए ट्रांसफर किये फिर 2 दिनों में झांसे में लेकर कुल 77500 रुपए कई किस्तों में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास तब हुआ जब 22000 रुपए की बाइक 77500 रुपए देने के बावजूद हाथ नही लगी। अपने साथ ठगी होने का अहसास होते ही उसने इसकी शिकायत थाने पहुँच कर की है। जिस पर रतनपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 का अपराध कायम कर लिया है।