जांजगीर चाँपा

शर्मशार करने वाले घटना:-मंदबुद्धि महिला के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….लोहे की रॉड से किया था हमला

रमेश राजपूत

जांजगीर चांपा – जिले के डभरा में मंदबुद्धि महिला की नृशंस हत्या करने वाले सनकी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रात तकरीबन 2:00 बजे आरोपी ने महिला का सिर पत्थर पर पटक कर और उसे लात दूसरों से पीट कर हत्या कर दी थी इससे पहले उसके साथ अनाचार भी किया था। इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी को घटना के 2 दिन बाद गिरफ्तार किया जा सकता है।

दरअसल  डभरा नगर की रहने वाली प्रमिला उर्फ मुन्नी ठाकुर, मंदबुद्धि की थी वहीं कहीं भी रात में सो जाया करती थी उसे स्थानीय लोग भोजन दिया करते थे। 5 अप्रेल की रात करीब 2 बजे किशन यादव पहुंचा और प्रमिला को मकान के बगल में ले गया, फिर उसने महिला के बाल पकड़कर उसके सिर को पत्थर से पटक दिया और हाथ-मुक्के से आंख पर वार कर जख्मी कर दिया. सुबह करीब 10ः30 बजे महिला को डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा महिला के बारे में पता लगाया तो पता चला कि वह डभरा की एक किराना दुकान के पास रहती थी और जब सीसी टीवी फुटेज पुलिस ने देखा तो महिला को मारते हुए किशन यादव दिखा. प्रकरण में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब  उसने बताया कि उसके द्वारा महिला को सुनसान स्थान पर ले जाया गया उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और प्रतिकार करने पर उसके गुप्तांग में लोहे का रॉड डाला दिया। साथ ही महिला के सिर पर पत्थर और लात घूंसो से हमला भी किया। निर्मम हत्या की कहानी बयां करने के बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

[recent_post_slider design=”design-1″]

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...