रायपुर

कोरोना अपडेट :- प्रदेश में 2502 संक्रमित मिले आज, दो मौत के मामले भी….संक्रमण दर 8 प्रतिशत से पार

भुनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं जहां संक्रमण की दर में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश में 2502 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13068 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में पॉजिटिव दर 8.5 प्रतिशत हो गई है। आपको बता दें रविवार को सबसे अधिक रायपुर मे 830,कोरबा में 246,रायगढ़ में 227,दुर्ग में 201,बिलासपुर में 335,जांजगीर में 190,राजनांदगांव में 123,जशपुर में 89,सरगुजा में 58,धमतरी में 46,कोरिया में 24,बालोद में 16,महासमुंद में 15,बलौदाबाजार में 14,दंतेवाड़ा में 14,सुकमा में 14,कांकेर में 08,बलरामपुर में 08,मुंगेली में 08,कोंडागांव में 07,सूरजपुरमें 06, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 06,बस्तरमे 05,गरियाबंद में 04,कबीरधाम में 03,बीजापुर में 02,नारायणपुर में 02,बेमेतरा में 01 मरीज़ कि पहचान की गई है इसके साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1023313 हो गया है। जिनमे से 994234 मरीज़ कोरोना से जग जीत कर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि अब भी 15464 मरीज़ जिंदगी की जंग लड़ रहे है। वही अब तक 13615 मरीज कोरोना के दंश से मौत की नींद सो चुके है।

कोरोना की रफ्तार हुई तेज,, मौत के मामले अब प्रतिदिन

जिले में कोरोना की गति असीमित स्थिति में पहुंच गई है जहां इन दिनों सैकड़ों की संख्या में नए संक्रमित कि पहचान स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही हैं। रविवार को 323 नए कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद पूरे शहर में हलचल मच गई। सबसे ज्यादा 297 मरीज शहर में मिले हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में 26 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। बिल्हा 6, कोटा 7, मस्तूरी 11, तखतपुर में 2 केस मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 67 हजार 341 पर पहुंच गई। बताया रहा है। कि पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, स्कूल, एनटीपीसी, हॉस्पिटल सहित सरकारी दफ्तरों में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। इधर जीनत ग्रीन विहार हेमू नगर, ग्राम खमहरिया सरपंच पारा तखतपुर, भारतीय नगर, अग्रवाल कॉलोनी अज्ञेय नगर, रामा ग्रीन सिटी सरकंडा, रिंग रोड शांति नगर, तिलक नगर, चांटापारा, विवेकानंद नगर मोपका, सीएमडी चौक, विद्या नगर, एनटीपीसी, चांटीडीह, सकरी, छोटे कोनी, गांधीनगर, ख्ौरा, 27 खोली, सेंट्रल जेल, रेलवे कॉलोनी, प्रियदर्शनी नगर, उसलापुर, कमीशनर ऑफिस, रामा लाईफ, सहित शहर के विभिन्न में मरीज मिले हैं। साथ ही एनटीपीसी टॉउनशिप में 9 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। 34, 38, 21, 10, 40, 40, 47, 12 और 44 साल के मरीज मिले हैं। भारती नगर स्थित मेन पोस्ट ऑफिस में 62 साल की महिला भी संक्रमण की चपेट में आई हैं। जबकि रविवार को अपोलाे हाॅस्पिटल में दो मरीजों ने दम तोड़ा दिया। बताया जा रहा है कि चकरभाठा निवासी 54 साल के श्रीचंद्र को 4 जनवरी को भर्ती किया गया था। हालत लगातार बिगड़ी गई और उन्हें आईसीयू में रखा गया। इलाज के दौरान सुबह 4 बजे उन्होंने दम तोड़ा दिया। कोरबा के रहने वाले 70 साल की मुताना बाई को 8 जनवरी को भर्ती किया था। इसी दिन बुजुर्ग की रात 9.30 बजे मौत हो गई। दो मौतों को जोड़कर अब तक जिले में 1564 लोग कोरोना से मौत की नींद सो चुके हैं।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज