
उदय सिंह

बिलासपुर – बाइक चोरी के मामलों की तफ्तीश कर रहे पुलिस टीम ने एक गिरोह को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई है, वही तीन आरोपी पकड़े गए है। गौरतलब है कि दीपक कुमार झा ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , के निर्देश पर रोहित कुमार झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,आशीष अरोरा ,SDOP कोटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर चोरी के मामलों में आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल चोरी के संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपने दो और अन्य साथी के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के मोटरसाइकिल चोरी करना बताया । संदेही के बताए अनुसार उसके दो अन्य साथी के निवास स्थान पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया जिन्होंने एक साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किए तथा आरोपियों के बताए अनुसार जिस स्थान पर वे चोरी का मोटरसाइकिल छिपा कर रखे थे वहां दबिश देकर चोरी किए गए 5 नग मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में सुरेश अनंत पिता भागवत अनंत उम्र 27 वर्ष निवासी भीम पुरी, पृथ्वी उर्फ सिद्धांत ध्रुव पिता राधेश्याम ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी ढोलकी, मुंगेली, दिनेश नवरंग पिता उमेंद्र नवरंग उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भीमपुरी तखतपुर द्वारा चोरी किए मोटरसाइकिल के इंजन नंबर चेचिस नंबर का मिलान किया गया जिसमें से दो मोटरसाइकिल थाना तखतपुर के पंजीबद्ध अपराध में से होना पाया गया आरोपी गणों ने भी तखतपुर क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार की आरोपीगण के कब्जे से चोरी किए 5 नग मोटरसाइकिल तथा अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल कीमती ₹200000 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4 )सीआरपीसी 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सऊनि संतोष पात्रे संतोष यादव आरक्षक तरुण केसरवानी उदय पाटील आकाश निषाद का विशेष भूमिका रहा।