
रमेश राजपूत

बिलासपुर — बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 17 फरवरी को बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय ग्राम पंचायत बेलतरा के स्वः श्री रामखिलावन जायसवाल के पुत्र व पत्रकार उमलेश जायसवाल को सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद कर गुड सेमेरिटन स्वरूप मानवता का परिचय देते हुए आहत की त्वरित चिकित्सा में सहयोग कर सराहनीय कार्य किया गया। फलस्वरूप उन्हें 17 फरवरी को लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रशंसा पत्र मिलने पर ग्राम में एवं मित्र मंडली सहित सभी लोगों ने खूब बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।इस संबंध में उमलेश जायसवाल ने लोगों से अपील भी किया है कि रास्ते में जो भी असहाय व दुर्घटनाग्रस्त लोगों को देखें तो अवश्य वहां पर अपना थोड़ा समय देकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने को कहा साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के 112 या 108 जैसी सुविधा का लाभ उठाते हुए फोन कर तत्काल असहाय लोगों या दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए व बाईक चलाते वक्त हेलमेट लगाकर ट्रेफिक के सारे नियमों का पालन करें।