कोरबा

पाली थानांतर्गत ग्राम सिल्ली में हुआ चलित थाना का आयोजन

दुर्गेश मरावी

कोरबा-कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगो वर्तमान में हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देने व अमजनों का समस्यों जानना व त्वरित निराकरण करने चलित थाना लगाने के निर्देश दिए गए है ,निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व एसडी ओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 25 मई को चलित थाना का आयोजन ग्राम सिल्ली में किया गया के जहां बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।चलित थाना के दौरान पाली थाना अंतर्गत ग्राम सिल्ली के व्यापारियों तथा आम नागरिको को वर्तमान में होने वाले सायबर अपराध, मोबाईल से ठगी, ए.टीएम क्लोनिंग, बैकिंग फाड, चिट फंड कंपनियों के संबंध में सावधानियां व जागरूकता संबंधी जानकारी दिया गया तथा इस तरह के फ्रॉड से बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया।महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध छोटे बालक-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले पॉक्सो एक्ट, मानव तस्करी, महिलाओं को आत्म सुरक्षा,कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अनैच्छिक बर्ताव आदि विषय पर विशेष आवश्यक जानकारी दी गयी। अपराधो के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में आमजन से अपील किया गया किसी प्रकार की आपराधिक घटनाओं की जानकारी होने पर तत्काल पाली पुलिस को सूचना दें। इस चलित थाना के आयोजन में प्रमुख रूप से एएसआई दादू रैया सिंह ठाकुर,आरक्षक राजेश राठौर,गीतेश देवांगन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
Letest
सड़क पर मवेशियों की वजह से बड़ा सड़क हादसा...अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार पेड़ से टकराई, 1 महिला की मौत, ... शराब दुकान के पास नशेड़ियों का आतंक...विवाद के बाद डंडे और चाकू से जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.... कई इलाकों में घरों तक घुसा पानी, रतनपुर में पारिवारिक विवाद के बीच सौतेले बेटे ने माँ पर किया चाकू से हमला... मामला दर्ज पचपेड़ी:- लीलागर नदी में करंट से मछली पकड़ने के दौरान युवक की मौत...जांच के दौरान दोनो साथियों पर माम... बिलासपुर:- बेटी के आँखों के सामने पिता की लाठी से पीटकर हत्या.... कोनी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ... तखतपुर: पुलिस ने गौ वध कर मांस की खरीदी बिक्री में संलिप्त 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार...भेजे गए जे... भरारी में हाईवे पर चक्काजाम करने वाले मृतक चिन्मय के परिजनों और ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज, सीपत:- दर्राभाठा ग्राम पंचायत में मकान टैक्स के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली.... ग्रामीणों ने लगा... बिलासपुर: एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की धोखाधड़ी...शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों से सावधान रहने की जरू...