
रमेश राजपूत
बिलासपुर- भारतीय नगर चौक के पास चोरी का खरीदा हुआ लोहा टीना का कबाड एक वाहन में लोड किये जाने की सूचना पुलिस को मिली, सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल पहुँचकर छापामार कार्यवाही की,
जहाँ आरोपी जीवन राही पिता रामेश्वर राही उम्र 32 वर्ष तालापारा बजरंग चौक थाना सिविल लाईन को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक माजदा सी जी 10 सी 5063 में लोहे टिन कबाड से भरा हुआ पाया गया। जिसकी अनुमानित किमत 3 लाख लगभग होना पाया गया,
जाँच प्रकिया के दौरान वैध कागजात नही मिलने पर आरोपी के विरूध धारा 41 ( 1 – 4 ) 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर माजदा एवं उसमें भरी कबाड़ को पुलिस ने जब्त कर लिया है।