
अब इनके बयान के आधार पर इनके अन्य फरार साथियों की तलाश मनेंद्रगढ़ ,जबलपुर अनूपपुर में की जा रही है

सत्याग्रह डेस्क
बिलासपुर में ट्रेन से आकर शहर के आउटर कॉलोनी के बंद मकानों को टारगेट करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश आखिरकार पुलिस ने कर दिया। लंबे समय से बिलासपुर में चोरी की वारदात हो रही थी । अधिकांश चोरी उन मकानों में होती थी जो सुने या बंद होते थे , लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी चोर पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे। इससे पुलिस को संदेह हो रहा था कि हो ना हो चोर किसी बाहर शहर से आकर घटना को अंजाम देने के बाद वापस ट्रेन से फरार हो जाते हैं, और पुलिस का यह संदेह सही साबित हुआ। बिलासपुर के 3 थानों के 8 प्रकरणों का खुलासा 1 गिरोह के पकड़ाने से हो गया। यह गिरोह इतना शातिर है कि इसने अन्य कई राज्यों में भी 24 से अधिक चोरी की घटनाओं का को अंजाम दिया है । पिछले काफी समय से बिलासपुर शहर के कॉलोनी, रेलवे लाइन के सुने बंद मकानों में हो रही चोरी से पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी। जिसके बाद पुलिस लगातार बाहर से आने वाले संदिग्धों, खासकर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास की कॉलोनी में निगरानी रखकर ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही थी।

इसी दौरान निगरानी कर रहे पुलिस दल को मध्य प्रदेश से आए दो संदिग्ध मिले , जिनके पास लोहे का रॉड था । संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की गई तो कोतमा अनूपपुर के भोले साहू और मनेंद्रगढ़ के लक्की शर्मा ने स्वीकार किया कि उनके पास मौजूद लोहे के रॉड से वे दरवाजे का ताला और अलमारी के लॉकर तोड़ा करते थे। दोनों संदिग्धों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई उन्होंने एक-एक कर कई मामलों को उगलना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 में अनूपपुर के जेल से छूटने के बाद ट्रेन से बिलासपुर उसलापुर आकर लगातार कॉलोनियों में लोग दिन के समय रेकी करते थे और फिर रात में सूने मकानों में चोरी किया करते थे ।इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। वही इनसे जेवरात खरीदने वाले जबलपुर के सुनार महेंद्र सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोनू साहू और लकी शर्मा के पास से 10 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के आभूषण, मोबाइल , एक एक्टिवा सहित छह लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है। वहीं अब इनके बयान के आधार पर इनके अन्य फरार साथियों की तलाश मनेंद्रगढ़ ,जबलपुर अनूपपुर में की जा रही है।