
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- चोरी की बाइक खपाने के मामले में जिले के कबाड़ियो के बाद अब बाइक गैराज के मैकेनिक भी इस काम को करने लगे है। एक ऐसे ही मामले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू टीम ने शहर के बीचों बीच संचालित गैरेज के मैकेनिक को 32 चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली की अग्रसेन चौक स्थित अनवर गैरेज में चोरी का मोटर साइकिल खरीद कर कटिंग करने और मॉडिफाई कर बेचने का काम किया जा रहा है।
एसीसीयू टीम बिलासपुर और थाना सिविल लाइन पुलिस ने सयुक्त रुप से गैरेज में छापा मारा जहा कुल 32 चोरी की बाइक बरामद की गई है। इसमें मामले में गैरेज संचालक तालापारा निवासी शेख अनवर और विनोबा नगर निवासी जावेद खान के पास उक्त गाड़ियो के कोई भी दस्तावेज नहीं थे। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।