मस्तूरी

मस्तूरी : बुजुर्ग महिला को जलाकर जान से मारने का प्रयास…पड़ोसियों ने टोना – जादू का आरोप लगा दिया था घटना को अंजाम, 2 बैगा सहित 7 गिरफ्तार

उदय सिंह

बिलासपुर– जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में 11 जनवरी की रात बुजुर्ग महिला पर अंधविश्वास के चलते पड़ोसियों ने टोना जादू का आरोप लगा घर से उठा ले जाकर प्रताड़ित करते हुए जान से मारने आग से जला दिया था और उसे मरा हुआ समझ झाड़ियों में फेंक दिया था। मामले में एफआईआर के बाद मस्तूरी पुलिस ने घटना के बाद से फरार 2 बैगा सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग़ौरतलब है कि बुजुर्ग महिला भुरी बाई को उसके गॉव के केजउ राठौर और उसके परिवार वाले और वहां आये बैगा लोगों के द्वारा तू टोनही हमारे घर में भुत धराकर घर वालों को परेशान करते हो कहते हुए चेहरे, सीने एवं शरीर में जान से मारने की नियत से जला दिया गया था। घटना की जांच के बाद थाना मस्तुरी मे धारा 364,294, 323, 307,34 भादवि, छ ग टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियिम 2005 की धारा 05 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान घटना दिनांक से ही केजउ राठौर व उसके परिवार वाले एवं बैगा मौके से फरार हो गये थे । जिनकी लगातार अलग-अलग टीम बनाकर पतासाजी कोरबा, जांजगीर एवं रायगढ़ में कई जा रही थी। लगातार आरोपियों के परिजनों के घर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सुचना और सायबर से मिले इनपूट के आधार पर केजउ राठौर और उसके परिवार वालों को बाल्को जिला कोरबा से एवं दोनो बैगा को जिला जांजगीर चाम्पा से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया ।

पूछताछ पर यह पता चला कि केजउ राठौर के घर में अपनी बेटी और बहू के झाड़फूक के द्वारा ईलाज के लिए आपने दामाद संतोष राठौर को बैगा लाने के लिए बोला था जिस पर से संतोष अपने पहचान के देवी प्रसाद और धरम बैगा को अपने मोटर सायकल मे लेकर ग्राम भदौरा झाड़फूक कराने ले गया । ग्राम भदौरा में केजउ राठौर के घर पर बैगा द्वारा केजउ राठौर की बेटी एवं बहू जो बीमार रहते थे उनकी झाड़ फूक की गई, अलग-अलग कर्मकांड मंत्र कर के उनका भूत भगाने की प्रक्रिया किया गया , और सभी को दिगभ्रमित किया गया तथा रात्रि में पुनः भूत भगाएंगे, करके सब को इकट्ठा करके पूजा पाठ का बहुत सारा सामान मंगाया गया जिसमें केजऊ का बेटा, उसके समधी, उसके दोनों दामाद भी शामिल थे रात्रि में पूजा पाठ के बाद पीड़िता को आरोपियों द्वारा उसके घर से घसीट कर लाया गया और तुम टोनही हो कह कर उसके साथ मारपीट की गई और हसिया से गर्म करके उसके हाथ पैर और शरीर को जलाया गया और उसे अधमरा करके छोड़ दिया गया फिर संतोष राठौर पुलिस आयेगा चलो भागो कहकर दोनो बैगा को अपने साथ वापस जॉजगीर ले गया । इस प्रकार उक्त आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से उन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने की अंधविश्वास से बचने की अपील…

बिलासपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के अन्धविश्वास या किसी के बहकावे में न आवे, अपने आस-पास में ऐसी किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देवे और जागरूक रहे।

गिरफ्तार आरोपी:-

01. केजउ राठौर पिता स्व0 विजय राठौर उम्र 56 साल भदौरा भांठापारा थाना मस्तूरी

02 सुरेश उर्फ रीतू राठौर पिता .केजउ राठौर उम्र 28 साल भदौरा भांठापारा थाना मस्तूरी

03 रवि उर्फ लल्ला उर्फ दद्दू राठौर पिता रामकुमार उम्र 23 साल धारा शिव थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-’चांपा

04 संतोष राठौर पिता स्व धनसाय राठौर उम्र 38 साल पुरानी बस्ती वार्ड क्र 12 जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर-’चांपा

05.देवी कहरा पिता स्व मंगलूराम उम्र 48 साल, ठाकुर देव मंदिर के पास भीमा तालाब जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर-’चांपा

06 धरम कहरा पिता गौतम कहरा उम्र 45 साल, किकिरदा थाना बिर्रा हाल पुरानी बस्ती जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर-’चांपा

07 बिशाल नाथ राठौर पिता गोपालाराम उम्र 48 साल, हालाहुली अटल चौक थाना खरसिया जिला-रायगढ़ (छ0ग0)

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...