कोंडागांव बस्तर

जंगल में फांसी पर झूलती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस….परिवार और समाज के डर से ऐसा कदम उठाने की संभावना

रमेश राजपूत

कोंडागांव – जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र से सामने आई इस घटना में प्रेमी जोड़ा एक ही फांसी के फंदे पर झूलता मिला है, जहां लोग अनुमान ही लगा रहे है कि परिवार और समाज के स्वीकार नही करने की स्थिति में उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला कोंडागांव जिले के खेतरपाल गांव का है। इस गांव के रहने वाले युवक विष्णु प्रसाद नेताम का गांव की ही एक युवती कांति मंडावी के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 4 मई को विष्णु किसी काम से दूसरे गांव गया हुआ था। कांति भी मजदूरी का काम करने गई हुई थी। लेकिन, दोनों रात तक घर नहीं लौटे। दोनों के परिजनों ने गांव में यहां-वहां पता लगाया। लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। 5 मई की सुबह इलाके के कुछ ग्रामीण जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने फांसी के फंदे पर झूलते दोनों की लाश देखी, जिसके बाद इसकी जानकारी दोनों के परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर गांव के सरपंच, परिजन और पुलिस के जवान पहुंचे। जिन्होंने शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।लेकिन इस बात की जानकारी अपने घर वालों को बताने दोनों हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। इस वजह से दोनों ने जान देने का फैसला लिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण.... आरोपी आगरा से गिरफ्तार जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, चांपा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को दबोचा....स्कॉर्पियो वाहन और डीजल बरामद