
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकलतरी में स्थित इंडेन गैस गोदाम में 27 अप्रैल की रात छत काटकर गैस सिलेंडर सहित लाखों के सामान की चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत ग्रीन सिटी खमतराई बिलासपुर निवासी सुधीर कुमार कश्यप ने थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर थाना प्रभारी रतनपुर कृष्णकांत सिंह के द्वारा मामले की गंभीरता तथा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर त्वरित थाना स्तर पर प्रआर प्रवीण कुमार पांडेय , आरक्षक रामलाल सोनवानी , आरक्षक अजय सोनी की टीम गठित कर उक्त चोरी की पतासाजी में लगाया गया था, टीम द्वारा त्वरित मुखबीर तैनात कर अज्ञात चोर तथा सिलेंडर की हेराफेरी आस पास के ढाबा होटल पर निगरानी रखते हुये ग्राम गढवट के आदतन बदमाश जग्गू बैसवाडे को कुछ दिनो से बेहिसाब खर्च करना घुमना फिरना पुलिस के नजर में दिखा, संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा तलब कर पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करते रहा सख्ती से पूछताछ पर अपने 02 अन्य साथी संदीप कश्यप , प्रदीप निर्मलकर सभी निवासी गढवट के साथ पिछले 01 माह पूर्व से उक्त गैस गोदाम में चोरी का प्लानिंग कर उक्त घटना को अजांम देना बताये तथा चोरी किये गये गैस सिंलेडर को मुख्य आरोपी जग्गू बैसवाडे के पोल्ट्री फार्म गढवट से शत प्रतिशत बरामद किया गया हैं तथा उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।