
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में ट्रांसफर के बाद पहुँचे निरीक्षकों को नई तैनाती दी जा रही है, जहाँ ट्रांसफर के बाद जिसे से रिलीव हुए निरीक्षकों की जगह नए थानेदारों को तैनात किया जा रहा है, इसीक्रम में बुधवार को निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता को सरकंडा थाने की कमान सौंपी गई है तो वही रवि कुमार अनन्त को मस्तूरी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनके साथ ही उपनिरीक्षक मनोज पटेल को सिविल लाइन थाने से मल्हार चौकी का प्रभार दिया गया है।

गौरतलब है कि हालही में कई थानेदारों का तबादला हुआ है, जिसके बाद धीरे धीरे उन्हें रिलीव कर नए निरीक्षकों को जिले में कमान सौंपी जा रही है।