
रमेश राजपूत
SGN बिलासपुर- वन्य प्राणी अधिनियम के तहत इनदिनो वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया है। जहा छापेमारी कर सपेरों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने 13 सांपों को सपेरों से मुक्त करवाया है। उप वन मंडलाधिकारी सुनील कुमार बच्चन के निर्देशन में सपेरों को पकड़ने की कार्यवाही की गई है। वन विभाग की टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लव नायक, सर्किल फारेस्ट ऑफिसर नमित तिवारी,बीट फारेस्ट ऑफिसर अजय मिश्रा और भूपेंद्र पाल डहरिया ने एक टीम बना कर सुबह से शाम तक शहर के आस पास में सपेरों को ढूंढने का अभियान चलाया।
शाम तक वन विभाग की टीम ने 13 सांपों को पकड़ा, जिन्हें दोबारा जंगल में छोड़ेंगे। वन विभाग के अफसरों ने मध्यप्रदेश निवासी सपेरा देवनाथ को गिरफ्तार किया। यही नहीं ग्राम भरनी के डेरा में सपेरो के कब्जे से सभी नाग सांपों को जब्त किया गया है। वही सपेरों को समझाइश दी गई है कि यह जंगली जीव है। इन्हें जंगल में ही रहने दो अगर दोबारा सांप पकड़ते हुए दिखाई दिए तो उचित कार्रवाई की जाएगी।