
रमेश राजपूत
रायगढ़ – जामगांव रेलवे ट्रैक पर 12 मार्च की सुबह मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा ली। यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी, जिसमें मृतक जितेंद्र सिंह का दोस्त और साथी ट्रक चालक सुरेश सिंह ही कातिल निकला। पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फरार है। पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश को शक था कि जितेंद्र के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। इसी रंजिश में उसने हत्या की साजिश रची। 11 मार्च की रात जब जितेंद्र अपना ट्रेलर एसपी प्लांट के पास खड़ा कर रहा था, तभी सुरेश ने उसे जामगांव रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। वहां सभी ने साथ बैठकर शराब पी, फिर सुरेश और उसके साथी ने पहले जितेंद्र से मारपीट की और फिर नुकीले हथियार से उसके सिर व गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सुरेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही लाश मिलने की सूचना दी,
लेकिन चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम की मदद से साजिश का पर्दाफाश कर दिया। कड़ाई से पूछताछ में सुरेश ने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी सुरेश सिंह उम्र 42 निवासी ग्राम कुदारी, झारखंड को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया, जो अहम सबूत साबित हो सकता है। वहीं, सुरेश का साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस त्वरित खुलासे में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक रवि सहाय, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, अभय यादव, राजेश सिदार और साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।