
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के शासकीय कार्यालयों में कसावट लाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी विभाग प्रमुखों को दफ्तर में बायोमेट्रिक मशीन लगवाने के निर्देश दिए है। आपको बता दे कि पूर्व में अधिकांश विभागों में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाए जा रहे थे। कुछ समय बाद कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि मशीन से उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है। इसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हाजिरी लगने लगी। धीरे-धीरे सभी विभागों में लगी मशीनें खराब हो गईं। वर्तमान में किसी भी विभाग में शत-प्रतिशत ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई जा रही है। वही समय में परिवर्तन के बाद भी कर्मचारियों के सही समय में कार्यालय में उपस्थित नही होने की बाते सामने आ रही थी। लिहाजा जिला कलेक्टर ने सभी कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन लगवाने और उसके आधार पर वेतन देने के निर्देश दिए है।