बेलतरा

बेलतरा में सोमवार से महाविद्यालय का संचालन हुआ प्रारंभ, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, प्रवेश हेतु 10 दिनों का समय और बढ़ा

उमलेश जायसवाल

बेलतरा // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप बिलासपुर जिले के बेलतरा जैसे वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहूलियत देने हेतु नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन सोमवार से प्रारंभ किया जायेगा। जिसका शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। प्रदेश सरकार की मंशा सदैव से ही जन-जन तक शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुँचाना रहा है। राज्य सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों, वनांचलों में नए महाविद्यालय प्रारम्भ करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इसी कड़ी में बेलतरा में उच्च शिक्षा का विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के घोषणा अनुरुप नवीन महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया है। महाविद्यालय प्रारम्भ होने से आस पास के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा गांव में ही प्राप्त करेंगे।

विशेषकर क्षेत्र की बेटियां महाविद्यालय शुरू होने से लाभान्वित होंगी। अब उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।गौरतलब है कि बेलतरा विधानसभा के ग्राम बेलतरा में 22 मई 2023 को आयोजित मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वनांचल क्षेत्र बेलतरा में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाविद्यालय चालू शैक्षणिक सत्र से ही प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। जिसका प्रशासकीय स्वीकृति 26 अगस्त 2023 को मिली। बेलतरा में महाविद्यालय प्रारम्भ होने से वनांचल के अनेक विद्यार्थी लाभांवित होंगे। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अब अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा। गाँव मे ही महाविद्यालय खुल जाने से लड़कियों को भी पढ़ाई के लिए सहूलियत होगी। बेलतरा क्षेत्र में महाविद्यालय नहीं होने से 10वीं-12वीं की पढ़ाई के बाद लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए समस्याएं होती थी। जिससे उनकी पढ़ाई बीच मे ही छूट जाती थी या फिर उन्हें स्वध्यायी के रूप में पढ़ाई करनी पड़ती थी।शैक्षणिक सत्र 2023-24 में महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य संचालित करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय हेतु 32 विभिन्न पदों की स्वीकृति दी गई है।

जिसमें प्राचार्य, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल सहित अन्य पद शामिल है। यथाशीघ्र इन पदों में नियुक्ति पूर्ण हो जाएगी। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 10 मेहमान प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। महाविद्यालय में इस सत्र से बीए, बी कॉम, बीएससी विज्ञान एवं बीएससी गणित जैसे 4 संकाय प्रारम्भ है। अल्प समय में ही महाविद्यालय में 30 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। साथ ही अब भी उक्त महाविद्यालय में छात्र-छात्राओ के प्रवेश प्रकिया प्रारंभ है। बेलतरा कालेज के प्राचार्य पुष्पराज लाजरस ने बताया कि 18 सितंबर से सभी कक्षाएं प्रारम्भ कर दी जाएगी साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्र. एफ 17-95 / 2017 / 38-2 पार्ट-1 नवा रायपुर अटल नगर रायपुर दिनांक 15.09.2023 द्वारा छात्रहित की दृष्टि से महाविद्यालयों में सीट रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश हेतु प्राचार्य स्तर पर 20.09.2023 तक एवं कुलपति की अनुमति से दिनांक 27.09.2023 तक प्रवेश दिये जाने की तिथि में वृद्धि करने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त पत्र के परिपालन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों में संचालित हो रहें कक्षाओं (स्नातक / स्नातकोत्तर /डिप्लोमा / पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों) में रिक्त सीटों में ऑनलाईन प्रवेश हेतु महाविद्यालय के इस बेव साइड में
ई-मेल : registrar@bilaspuruniversity.ac.in Website : www.bilaspuruniversity.ac.in ऑनलाइन
आवेदन कर सकते है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...