
उदय सिंह

सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में बीते शाम 5 बजे के आसपास एक बच्चा खेलते खेलते अचानक से गायब हो गया परिजनों ने आसपास खोजबीन की पर बच्चे का कही पर पता नही चला घर के पास ही स्थित पत्थर खदान होने से परिजनों को आशंका है की बच्चा घर के बाहर खेलते खेलते कही पत्थर खदान में तो नही गिर गया होगा इसी शक के आधार में सीपत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सुबह से खोजबीन में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरगोड़ा निवासी परमेश्वर यादव ने सुबह 7 बजे सीपत थाना उपस्थित होकर पुलिस को जानकारी दी कि उसका 5 वर्षीय बच्चा समीर यादव बीती शाम 5 बजे से खेलते खेलते कही गायब हो गया।आसपास तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नही चल रहा है गायब मासूम के परिजन देर रात तक खोजबीन में लगे रहे।

फिर भी लापता बच्चे का कही पता नही चला जिसपर आज सुबह परिजनों ने सीपत पुलिस में सूचना दी जिसके बाद सीपत पुलिस मौके पर पहूंचे देर तक लापता बच्चे की तलाश करने में जुट गई फिर भी लापता बच्चे का कही पता नही चला तब शक के आधार पर घर के नीचे पास ही स्थित पत्थर खदान में बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर पत्थर खदान के अंदर पानी मे खोजबीन में लगी हुई है।

जिसका 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पता नही चल पाया है।वही सीपत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार गुम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है रेस्क्यू जारी है।