
भुवनेश्वर बंजारे
कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में कोटा पुलिस को सफलता मिली है। जहा नाबालिग आरोपी के कब्जे से 8 मोबाइल जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार
नाका चौक कोटा में शारदा मोबाइल सेंटर में 5 नवंबर देर रात चोरी हुई थी। जिसकी सूचना रोहित कुमार गुप्ता द्वारा कोटा थाने में दर्ज कराई गई है। जिसमे उन्होंने बताया था कि दुकान से 8 नग नई मोबाइल जिसकी किमत 73 हजार 863 बताई जा रही है। जिसपर चोर ने अपना हाथ साफ कर दिया है। इधर मामले में शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने जांच शुरू की। जहा सीसीटीवी कैमरे के मदद से उन्हें पता चला कि उक्त घटना को गोबरीपाठ के विधि से संघर्ष बालक ने अंजाम दिया था। जिसे पकड़कर पुलिस ने चोरी के मोबाइल जब्त कर लिया है। उक्त विधि संघर्षरत बालक न्यायिक हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया हैं।