
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – मंगलवार सुबह मोपका चौकी अंतर्गत बिलासपुर कोरबा मुख्य सड़क पर आरटीओ ऑफिस के पास भीषण हादसा हुआ है। जहा एक अनियंत्रित बाइक स्कॉर्पियो गाड़ी में जा भिड़ी,जिसे बाइक सवार को गंभीर चोटे आई है। इधर 108 के तत्काल मौके पर पहुंचने से बाइक सवार युवकों कि जान बचाई जा सकी।

मिली जानकारी के अनुसार सीपत नवागांव निवासी विनोद सूर्यवंशी और ध्रमेंद्र सूर्यवंशी बाइक क्रमांक सीजी 12 ए एल 2595 में सवार होकर बिलासपुर कि ओर जा रहे थे। उसी समय सीजी 12 ए के 1998 स्कॉर्पियो बिलासपुर से कोरबा कि ओर जा रही थी। तभी आरटीओ ऑफिस के पास बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वही बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल बिलासपुर में तैनात 108 की टीम EMT( इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) लता खुटे तथा पायलट ( वाहन चालक)अश्वनी ,ने तत्परता दिखाते हुए, एंबुलेंस मे तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए। जहा मौके पर पहुंच उन्होंने देखा कि दोनो युवकों की हालत गंभीर है। जिसमें एक को सर और चेहरे पर चोट आई है,

तो वही दूसरे मरीज को पैर में चोट आई है। जिनको एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार करते हुए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।