
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नारियल कोठी में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। सुबह सुबह युवक मृत अवस्था में नाली पर पड़ा मिला था। जिसे देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था। इधर सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर सिम्स भेजवा दिया। जहां मृतक के जेब में आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने उनके परिजनो से संपर्क किया। मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रविगिरी गोस्वामी के रूप में हुई है। जो मूल रूप से मुंगेली जिले के लालपुर थाना अंतर्गत गोरखपुर का रहने वाला है।
जो फिलहाल चांटीडीह में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और राजमिस्त्री का काम कर अपना जीवन यापन कर रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक किसी काम से रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले था। रात को वो घर नहीं लौटा। सुबह भी उनका कुछ पता नहीं चला। इधर कोतवाली क्षेत्र के नारियल कोठी के पास नाली में उस युवक की लाश मिली है। फ़िलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि युवक आए दिन शराब पीता था। पुलिस को आशंका है कि शराब के नशे में युवक नाली में गिरा होगा। हालाकि पीएम से मौत का कारण स्पष्ट होगा। जिसके बाद ही पुलिसिया जांच को गति मिलेगी।