
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र स्थित सिद्ध बाबा पहाड़ गिरजाबंध नवागांव में एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली, वही उसके पास बज रहे फोन पर कॉल रिसीव कर बात करने पर पता चला कि युवक बिलासपुर का है, जैसे ही युवक की शिनाख्त हुई पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम कलेश्वर राव पिता भगोली राव मराठा उम्र 35 साल जो एकता कालोनी अशोक नगर सरकंडा निवासी है,
जो 27 मई को अपने बड़े भाई के पास जा रहा हूँ करके निकला था, लेकिन जब वह 28 मई को घर वापस नही लौटा तो बड़े भाई से जानकारी ली गई, जहाँ से पता चला कि वह सुबह ही बाइक से निकल गया है, इसके बाद परिजनों ने उसे फोन किया तब किसी ने फोन उठाकर बताया कि उसके भाई ने फांसी लगा ली है,
जिससे उसकी मौत हो गई है, तब मृतक के भाई श्याम राव मराठा मौके पर पहुँचा, जिसने पुलिस को बताया कि मृतक किसी लड़की से प्यार करता था शादी नही हो पाने से मानसिक रूप से तनाव में था, लिहाज़ा इसी वजह से उसने आत्महत्या की होगी, फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।