छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशे के कारोबार पर नकेल , इस काले कारोबार से जुड़ी महिला भी गिरफ्तार

आरोप है कि स्थानीय थाना ऐसे कारोबारियो को पैसे लेकर संरक्षण दे रही है, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद अब ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाएगा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर में भी युवा पीढ़ी को नशे का नाग अपनी आगोश में जकडता जा रहा है। नई पीढ़ी तरह-तरह के खतरनाक नशे का आदी हो कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है, तो वही उनकी यह बर्बादी कुछ लोगों के लिए मुनाफा कमाने का जरिया बन चुकी है। लंबे वक्त बाद की गई कार्यवाही में तोरवा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त दो पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार करने के साथ उनसे नशीले पदार्थों का जखीरा भी बरामद किया गया। एक बार फिर एसपी के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद तोरवा और सिविल लाइन क्षेत्रों में कार्यवाही की गई।

पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद उसने तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान में रहने वाली सुनीता निषाद के यहां छापा मारा और उसके पास से 166 नग रेक्सों जेसिक, पचास नग एविल, एविल 76 नग नाइट्रा टेबलेट और पचास नग सिरिंज बरामद किया। इसी दिन सिविल लाइन की विशेष टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदनाम मिनीमाता बस्ती में रेड डालकर राजकिशोर नगर निवासी जानिसार खान और बेल गहना निवासी यासीन खान को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस को 125 नग इम्पुल और 225 नग एविल नारफिन बरामद हुआ।

आरोपियों को विशेष टीम ने सिविल लाइन और तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ,लेकिन जानकार इसे खानापूर्ति बता रहे हैं। क्योंकि शहर के अधिकांश इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार किया जा रहा है और कार्यवाही स्पेशल टीम को करनी पड़ रही है ।आरोप है कि स्थानीय थाना ऐसे कारोबारियो को पैसे लेकर संरक्षण दे रही है, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद अब ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...